Friday 25 February 2011

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल में 'Understanding Internet and New Media' विषय पर मेरा सम्बोधन

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के जनसंचार विभाग द्वारा 'Understanding Internet and New Media' विषय पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलने का मौका मिला। इंटरनेट की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में इंटरनेट योग्य शिक्षक की भूमिका निभा रहा है। पावर पांइट के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों को सर्च इंजन की विस्तृत जानकारी दी जिससे की छात्र बिना समय नष्ट किए किसी विषय पर सर्च इंजन के माध्यम से सही व सटीक जानकारी हासिल कर सकते हैं। बहुत ही अच्छा अनुभव था मेरे लिए, मित्र सौरभ मालवीय के बुलावे पे गया था और विश्वविद्यालय के कुलपती प्रोफेसर डॉ. कुठियाला जी ने बहुत ही स्नेह व मान दिया, जिसके लिए मित्र सौरभ मालवीय का सदा आभारी रहूँगा।

No comments:

Post a Comment

Back To Top