Sunday 30 March 2014

चारो तरफ हैं रास्ते, हर रास्ते पे मोड़ है !

चारो तरफ हैं रास्ते, हर रास्ते पे मोड़ है !
तुही बता ये जिन्दगी, जाना तुझे किस ओर है !!

हर तरफ़ से आवाजें, कोलाहल और शोर है !
कुछ समझ आता नहीं, मंजिल मेरी किस ओर है !!

सब के सब बेकल यहाँ , सबके सपनों का जोड़ है !
किसके सपने तोड़ूँ मैं, कैसा ये कठिन होड़ है !!

जिन्दगी की दौड़ में, भूषण कितने ही मोड़ है !
ठान लिया तूने अगर, मंजिल नहीं कोई दूर है !!

जिस तरफ भी चल पड़ो, रास्ता तेरा उसी ओर है !
मंजिले भी है वहीं तेरी, मुक्कमल जहाँ उसी ओर है !!

1 comment:

  1. Wynn Hotel Casino & Spa - Mapyro
    Find the best 동해 출장샵 Vegas casino & hotel deals 거제 출장안마 on Mapyro. Resort 삼척 출장안마 Room, Spa, Golf, 경기도 출장안마 Casino, 전라남도 출장샵 Hotels, & More.

    ReplyDelete

Back To Top