Thursday 20 September 2018

महिला सशक्तीकरण की दिशा में नई अलख : तीन तलाक बिल पर अध्यादेश

भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष मुल्क में बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ नाइंसाफी हो रही थी। तीन तलाक का यह मुद्दा नारी न्याय और नारी गरिमा का मुद्दा है। अपराध संज्ञेय तभी होगा, जब खुद पीड़ित महिला या उसके परिजन शिकायत करेंगे। सिर्फ पीड़िता पत्नी ही चाहेगी तभी समझौता होगा। मजिस्ट्रेट बेल दे सकता है, मगर वह भी पीड़िता की सहमति से ही। अन्य प्रावधान के संबंध में, मां/पीड़ित पत्नी को नाबालिग बच्चे की कस्टडी मिलनी चाहिए। वो खुद अपने लिए (पीड़िता) और अपने बच्चे के लिए मजिस्ट्रेट द्वारा निर्धारित रखरखाव की हकदार होगी।

 जैसा पूरे देश को कांग्रेस की मंशा के बारे पता है, कांग्रेस के नेताओं की वजह से ये ऐतिहासिक बिल लोकसभा से पारित होने के बाद राज्यसभा में अटक गया था। कांग्रेस समेत अन्य दलों ने संसद में विधेयक में संशोधन की मांग की, संशोधन के बावजूद यह विधेयक राज्यसभा से पारित नहीं होने दिया। इस मामले पर धन्यवाद की पात्र हिंदुस्तान की मीडिया भी है, जिन्होंने विस्तार से समय समय पर इस गंभीर विषय को उठाया और सरकार का ध्यान आकर्षित किया। वोट बैंक के दबाव में कांग्रेस ने तीन तलाक बिल को समर्थन नहीं दिया। मेरा मानना है कि कम से कम सोनिया गांधी जी, ममता बनर्जी जी और मायावती जी, जो खुद एक महिला है, को इस मुद्दे पर सरकार का साथ देना चाहिए था।

अपनी सरकार पर हर्ष और गौरव हो रहा है कि भारत सरकार ने तीन तलाक बिल पर अध्यादेश लाकर ना केवल वर्षों से गुलामी की ज़िंदगी जी रहीं हमारी मुस्लिम बहनों को नई ताकत दी है, महिला सशक्तीकरण की दिशा में नई अलख जगाई है। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को तीन तलाक अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। तीन तलाक देना अब अपराध माना जाएगा। बता दें कि नए बिल में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) के मामले को गैर जमानती अपराध माना गया है लेकिन संशोधन के हिसाब से अब मजिस्ट्रेट को जमानत देने का अधिकार होगा।

3 comments:

  1. Casino Games & Entertainment - JtmHub
    JT Gaming's award-winning slot machine and video 세종특별자치 출장안마 poker room have been 충청북도 출장마사지 selected for the 김해 출장마사지 2021 ECS Summit. All new players will have access 논산 출장안마 to an 계룡 출장마사지 exclusive

    ReplyDelete
  2. Harrah's Atlantic City - MapYRO
    The following 4 hotels near 안양 출장샵 Harrah's Atlantic City 정읍 출장마사지 (New Jersey) include: Atlantic 영주 출장안마 City Boardwalk. 오산 출장샵 Harrah's Resort Atlantic City Hotel Atlantic 의왕 출장안마 City.

    ReplyDelete
  3. Van Schalkwyk MCI, Heetham D, Reeves A, Petticrew M. We must take urgent motion to keep away from a rise in downside playing and playing associated harms. A meta-analysis of downside playing threat factors within the basic grownup inhabitants. Shriber T. Singapore casinos are closing via May four because of of} coronavirus. And reviews point out in style buying and selling platforms added millions of recent accounts within the first 4 months of the 12 months . Like the course of the pandemic itself, the future run} availability of playing is unknown https://casinoawe.com/ and unpredictable. This paper reviews proof to date on the impact on people of these effects.

    ReplyDelete

Back To Top